नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस 2018 परेड के मौके पर भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के दस्ते को अर्धसैनिक बलों और सहयोगी बलों की श्रेणी में बेस्ट मार्चिंग दल के रूप में सम्मानित किया गया। शुक्रवार को साउथ ब्लाक में आयोजित एक समारोह में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने ITBP के महानिदेशक आर के पचनन्दा और परेड दस्ते के कमांडर Assistant Commandant अक्षय देशमुख को यह प्रतिष्ठित ट्राफी प्रदान की।
आईटीबीपी के 148 सदस्यों के हिमवीरों के दस्ते को इस बार दो वर्ष के अंतराल के बाद राजपथ पर हुई गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने का अवसर मिला। इस दस्ते में आईटीबीपी के लगभग सभी फील्ड यूनिट्स के जवान शामिल थे।
आईटीबीपी ने उक्त श्रेणी में रिकॉर्ड छठी बार बेस्ट मार्चिंग दस्ते की ट्राफी जीती है। इससे पूर्व बल को वर्ष 1998, 1999, 2000, 2004 तथा 2011 में यह उपलब्धि प्राप्त हो चुकी है।
