अब यूपी पुलिस को व्हाट्स एप और एसएमएस करके भी यूपी-100 को सूचना दे सकते हैं। ये सभी वाहन जीपीएस, आधुनिक वायरलेस सेट से लैस हैं। इतना ही नहीं यूपी पुलिस का दावा है कि 100 नंबर डायल करते ही शहरी क्षेत्र में 10 और ग्रामीण क्षेत्रों में 20 मिनट में वह पहुंच जाएगी। इनमें एक नंबर व्हाट्स एप और दूसरा सामान्य संदेश के लिए है। व्हाट्स एप नंबर पर पीड़ित ऑडियो, वीडियो और पिक्चर भी भेज सकते हैं। यूपी-100 का एक स्लोगन भी बनाया गया है, जो इस तरह है- शहर हो या देहात, दिन हो या रात, यूपी-100 है आपके साथ।
अमेरिकी पुलिस की तर्ज पर काम करने वाली यूपी-100 सेवा 19 दिसंबर को शुरू कर दी गई थी। गाजियाबाद पुलिस को 64 पीआरवी मिलेंगी, जिनमें से 17 मिल चुकी हैं।
सूचना देने वालों की लोकेशन ट्रेस करने यहां एक लाख लैंडमार्क भी चिन्हित किए गए हैं। इस संबंध में डीआईजी ने बताया कि ये नंबर चल रहे हैं, इन पर अभी भी सूचना दी जा सकती है।
व्हाट्स एप के लिए नंबर- 7570000100
एसएमएस(SMS) के लिए नंबर- 7233000100
