लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कई आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। राज्य में कुल 26 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किये गए हैं । जिनमें लखनऊ जोन के एडीजी अभय कुमार प्रसाद समेत आईजी भी शामिल हैं।
एडीजी अभय कुमार प्रसाद को एडीजी ईओडब्ल्यू और आईजी रेंज जयनारायण सिंह को पीएसी मुख्यालय का आईजी बनाया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडलर पर आईपीएस अधिकारियों की स्थानान्तरण सूची जारी की गई है।
आई0पी0एस0 अधिकारियों के स्थानांतरण दिनाँक 02/02/2018 #NewsUpp #uppolice pic.twitter.com/m34LcMnlYO
— UP POLICE (@Uppolice) February 2, 2018
मुरादाबाद में डॉ. बीआर अंबेडकर पुलिस अकादमी के एडीजी राजीव कृष्ण लखनऊ जोन के नए एडीजी और आईजी टेलीकॉम सुजीत पाण्डेय लखनऊ परिक्षेत्र के नए आईजी होंगे। इनके अलावा अन्य कई अफसरों को भी इधर-से उधर किया गया है। विश्वजीत महापात्र पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन अब पुलिस महानिदेशक एसीओ, लखनऊ होंगें।
