लखनऊ। प्रदेश में नई सरकार के बाद प्रशासन द्वारा पहली बार पीपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है। इससे पहले आईएएस व आईपीएस आधिकारियों का तबादला किया गया था।
शासन द्वारा पीपीएस अधिकारियों के तबादले में एसपी आगरा असीम चौधरी को सीतापुर सहायक सेनानायक द्वितीय वाहिनी पीएसी बनाया गया है। देवरिया से अजय कुमार सिंह को आगरा, बहराइच से अजय भदौरिया को 25वीं वाहिनी पीएसी, मेरठ से वन्दना मिश्रा को पीटीएस मेरठ (सम्बद्धता समाप्त), लखनऊ से इन्दू सिद्धार्थ सहारनपुर, मुख्यालय लखनऊ भंवर सिंह पुण्डीर को बरेली एलआईयू, यूपी100 लखनऊ नरेश सिंह यादव को आजमगढ़ पीएसी 20वीं वाहिनी, पीएसी 20वीं वाहिनी आजमगढ़ से चन्द्रदेव यादव को बाराबंकी पीएसी 10वीं वाहिनी भेजा गया है।
तबादला किए गए अधिकारियों की सूची और उनकी नवीन तैनाती जानने के लिए यहां क्लिक करें
लखनऊ अधिष्ठान मेराज अहमद खां को बहराइच, फैजाबाद फूडसेल से श्याम नारायण मण्डलाधिकारी फैजाबाद, फतेहपुर सर्वेश कुमार सिंह को गाजीपुर, गाजीपुर से प्रभात कुमार द्वितीय को गोरखपुर सीबीसीआईडी भेजा गया है। लखनऊ अधिष्ठान बृजेन्द्र राय को देवरिया, बरेली एलआईयू राकेश कुमार पाण्डेय को मुरादाबाद पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है।
