जम्मू। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी ने बचे और छिपे आतंकियों को बाहर निकाल कर मारने के निर्देश दिए हैं। डीजीपी दिलबाग सिहं ने कहा है कि आतंकियों के खिलाफ कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन को तेज करो ताकि आतंकियों को बाहर निकाला जा सके। उन्होंने कहा जो आतंकी सरेंडर करता है, उसका स्वागत है। जो आगे से वार करता है उसका काम तमाम करो। श्रीनगर कंट्रोल रूम में उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक के दौरान यह आदेश दिए।
डीजीपी ने कहा कि कानून से बड़ा कोई नहीं है। जो कानून को हाथ में लेगा उससे सख्ती से निपटा जाएगा। आधिकारियों से जोर देकर कहा कि वह ‘कासो’ को तेज कर दें। आतंकियों और उनके आकाओं के खिलाफ मिलकर काम करें। काफी हद तक यहां से आतंकियों का सफाया किया गया है पर हमें इस अभियान को जारी रखना है।
DGP Sh Dilbag Singh chairs High level #security review meeting held at PCR #Kashmir
Directs officers to Intensify Cordon & search operations to flush out terrorists, and prioritize community-based programmes. pic.twitter.com/6uXx0srgP9— J&K Police (@JmuKmrPolice) December 25, 2019
कश्मीर की आंतरिक सुरक्षा के मद्देनजर काफी मंथन किया गया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाएं। इस बैठक में सीआईडी के एडीजीपी बी. श्रीनिवासन, आईजी कश्मीर सहित पुलिस के कई आला अधिकारी मौजूद थे।
