मुंबई। मुंबई में पिछले तीन दिन से जारी भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने अगले एक-दो दिन स्थिति और खराब होने की चेतावनी दी है। मुंबई में कई जगह रास्ते पूरी तरह जाम हैं और लोकर के कई रूट ठप हैं। लोगों की दिक्कतों को देखते हुए मुंबई पुलिस ने भी एडवाइजारी जारी कर दी है ताकि लोग परेशानी में फंसने पर उससे मदद मांग सकें।
If you are stuck on the road , kindly dial 100 or contact us on Twitter. We will assist you #MumbaiRains
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) August 29, 2017
पुलिस की एडवाइजरी में कहा गया है कि अगर लोग सड़क पर या किसी भी जगह विकट परिस्थिति में फंस जाएं तो फौरन 100 नंबर पर फोन करें ताकि उन्हें वक्त पर वहां से निकाला जा सके। पुलिस ने अपनी एडवाइजरी में आगह करते हुए कहा कि अगर लोग फोन करने की स्थिति में न हों तो मुंबई पुलिस से ट्वीट के जरिए मदद ले सकते हैं।
Heavy water logging expected in the coming hrs due to heavy showers coupled with high tide. Pls chk ur route b4 venturing out #MumbaiRains
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) August 29, 2017
मौसम अधिकारियों का कहना है कि साल 2005 के बाद से ये भारी बारिश हो सकती है। उस साल भारी बारिश और बाढ़ से तबाह हो गया था। एक बार फिर मुंबई पानी में डूब गई है। बारिश सुबह से लगातार जारी है। अगर लगातार ऐसे ही जारी रही तो सड़कों पर पानी बाढ़ का रूप ले लेगा और ट्रैफिक जाम हो जाएगा। मुंबई पुलिस अपने ट्विटर अकाउंट से लगातार लोगों को बारिश के खतरों से आगह कर रही है।
