नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस का आधुनिक ट्रेनिंग स्कूल बनाने का मामला खटाई में पड़ता दिख रहा है। नजफगढ़ के पास झड़ौदा कलां में 74.53 एकड़ जमीन पर इसे बनाया जाना है, उसका ज्यादातर भाग ग्रीन क्षेत्र में है। ऐसे में न तो ग्रीन क्षेत्र का लैंड यूज बदला जा सकता है और न ही बिल्डिंग योजना पास किया जा सकता है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलिस को लैंड डीडीए के जरिए मिला है। कंस्ट्रक्शन के लिए पुलिस को बिल्डिंग प्लान की आवश्यकता है जिसके लिए MCD में आवेदन किया गया है। पुलिस के ले-आउट प्लान में कई खामियां हैं। दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर टीएन मोहन के अनुसार पुलिस ग्रीन एरिया पर कब्जा नहीं कर रही है। यह जमीन पुलिस के पास 70 वर्षों से है। बिल्डिंग प्लान पास होने के बाद उसी हिसाब से कंस्ट्रक्शन किया जाएगा।

Related Items:MCD, Police Training School, Rakshak News, एससीडी, दिल्ली, नजफगढ़, पुलिस ट्रेनिंग स्कूल
Recommended for you
Comments