जम्मू। करगिल में आज आए बर्फीले तूफान से 10 जवान घिर तो गए लेकिन मुस्तैदी की वजह से अनहोनी होने से बच गई और उन्हें सकुशल निकाल लिया गया।
मीडिया खबरों के मुताबिक करगिल में जब पुलिस की टीम पेट्रोलिंग कर रही थी, इसी बीच तेज हवाओं के साथ बर्फीला तूफान आने से वे घिर गई। हिमस्खलन से पेट्रोलिंग टीम को नूकसान नहीं पहुंच पाया क्योंकि आनन-फानन में सेना ने बचाव कार्य शुरू कर दिया। सभी जांबाज पुलिसकर्मियों को बचा लिया गया और उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
इससे पहले इसी माह की 03 तारीख को उत्तरी कश्मीर में एलओसी पर हिमस्खलन की दो अलग-अलग घटनाओं में 05 जवान शहीद हो गए थे।
पहली घटना कुपवाड़ा जिले के तंगधार में हुई जहां हिमस्खलन की चपेट में आने से 04 जवान शहीद हो गए थे। दूसरी घटना बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर की है जहां एक जवान शहीद हो गया था।
