कोलकाता। कोलकाता पुलिस को जल्द ही हेलिकॉप्टर मिलेंगे। हेलिकॉप्टर मिलने से कोलकाता पुलिस की न सिर्फ निगरानी क्षमता में विस्तार होगा अपितु सुरक्षा प्रबंधन भी वह ज्यादा अच्छी तरह से कर पायेगी।
पश्चिम बंगाल के गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसे पुलिस को आधुनिक बनाने की दिशा में उठाया गया कदम बताया है। उनके मुताबिक जल्द ही कोलकाता पुलिस हेलिकॉप्टरों का इस्तेमाल करेगी। पहले चरण में दो हेलिकॉप्टर खरीदने की बात कही जा रही है।
गौरतलब है कि पुलिस को सशक्त बनाने के लिए स्नाइपर्स और कमांडो की तैनाती पहले ही की जा चुकी है। जानकारों के मुताबिक हेलिकॉप्टर से शहर की सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी का प्रबंधन करने में बेहद मदद मिलेगी। सिर्फ शहर ही नहीं आसपास के इलाकों की निगरानी भी अब बेहतर तरीके से संभव हो पाएगी। हेलिकॉप्टर खरीदने के ऑर्डर जल्द ही देने की बात कही जा रही है।
मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक हाल ही में कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों और विशेषज्ञों के बीच मुख्यालय में हेलिकॉप्टर की सहायता से पुलिस की त्वरित तैनाती और अन्य विषयों पर चर्चा हुई थी।
