चंडीगढ़। पंजाब के चर्चित पुलिस अफसर रहे खूबीराम को राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया है। कैप्टन के पिछले कार्यकाल में भी खूबीराम उनके सुरक्षा सलाहकार थे।
खूबीराम पुलिस महानिरीक्षक पद से रिटायर हुए थे। वह आतंकवाद के दौर में काफी चर्चित अफसर रहे। मूल रूप से केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ-CRPF) के अधिकारी रहे खूबीराम 1991 में पंजाब पुलिस में शामिल किया गया था। खूबीराम के नाम 5 वीरता पुरस्कार हैं, जो उन्हें केंद्र सरकार ने 1985 से 1995 के बीच प्रदान किए थे।
ये अवार्ड उन्हें साथी जवानों और किसानों की जान बचाने तथा आतंकवादियों को ख़त्म करने के लिए दिए गए थे। खूबीराम ऐसे अफसर हैं जिन्होंने रिटायरमेंट के बाद आतंकवादियों से खतरे के बावजूद कभी कोई सुरक्षा नहीं मांगी। वह 1991 से 1995 तक तरनतारन के एसपी (ऑपरेशंस) रहे और करीब दो दर्जन मुठभेड़ों में हिस्सा लिया।
इसके अलावा 2013 में जब उत्तराखंड में बाढ़ से तबाही आई थी तब पंजाब सरकार ने यात्रियों को बचाने और राहत देने के लिए जो कार्यदल बनाया था, उसकी अगुवाई खूबीराम ने ही की थी।
