चेन्नई। चुनाव आयोग ने 12 अप्रैल को होने वाले आरके नगर विधानसभा उपचुनाव से पहले आज चेन्नई के पुलिस आयुक्त एस जार्ज के तबादले का आदेश जारी किया। 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी करण सिंघा सिटी के नए पुलिस कमिश्नर होंगे।

करण सिंघा चेन्नई सिटी के नए पुलिस कमिश्नर
चुनाव आयोग ने डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष और तमिलनाडु विधानसभा में नेता विपक्ष एमके स्टालिन द्वारा दिए गए ज्ञापन के आधार पर यह निर्णय लिया। सिंघा अभी तक सीबी-सीआईडी के मुखिया थे। वह चेन्नई सिटी सबअर्बन के पुलिस आयुक्त रह चुके हैं। मई 2016 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान सिंघा कुछ समय के लिए राज्य खुफिया के चीफ भी रहे।
पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान भी चुनाव आयोग ने जार्ज को चेन्नई सिटी पुलिस आयुक्त के पद से हटाया था। तब उनकी जगह आशुतोष शुक्ला को लाया गया था। चुनाव के बाद एआईएडीएमके सरकार ने जार्ज को फिर से चेन्नई सिटी पुलिस आयुक्त बना दिया था। जार्ज 1984 बैच के आईपीएस अफसर हैं।
