नई दिल्ली। 5वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर दिल्ली पुलिस के अफसरों समेत तकरीबन तीन हजार पुलिसकर्मियों ने योगाभ्यास किया।
योगाभ्यास का कार्यक्रम त्यागराज स्टेडियम में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में दिल्ली पुलिस के प्रमुख अमूल्य पटनायक ने हिस्सा लिया। खास बात यह है कि इस कार्यक्रम में 500 युवा प्रशिक्षुओं ने भी योगासन की क्रियाएं कीं।
Delhi Police organized a Yoga event on the occasion of 5th #InternationalDayOfYoga. @CPDelhi along with senior officers practiced several Yogasanas and Pranayaams. Around 3,000 personnel including 500 YUVA trainees participated in this mega event. pic.twitter.com/94CP2GrDG4
— Delhi Police (@DelhiPolice) June 21, 2019
इस अवसर दिल्ली पुलिस के कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने कहा कि योग और ध्यान का जीवन में खासा महत्व है। दिल्ली जैसे महानगर में तेज रफ्तार की जिंदगी में रोजाना कुछ देर का योगाभ्यास शांति देने और सेहतमंद रहने में सहायक है।
खबर के मुताबिक दिल्ली के सभी जिलों में अलग-अलग योग सत्र आयोजित किए गए। जिसमें जिले के डीसीपी सहित स्थानीय अधिकारी और पुलिसकर्मी शामिल हुए।
