नई दिल्ली। सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैनिंग नेटवर्क एंड सिस्टम (सीसीटीएनएस) डिजिटल पुलिस पोर्टल को लॉन्च किया। क्राइम और अपराधियों से जुड़ी तमाम तरह की जानकारी इस पोर्टल के जरिए ऑनलाइन उपलब्ध रहेगी, जिससे लोगों को न्याय प्रक्रिया में मदद के मकसद से मददगार साबित होगा।
गृह मंत्री ने लॉन्च के दौरान कहा कि इस पोर्टल के माध्यम से नागरिकों को ऑनलाइन शिकायत रिजिस्ट्रेशन में सहायता मिलेगी। इसके जरिए अपराध के आंकड़ों का लेखा-जोखा आसानी से उपलब्ध होगा।
राजनाथ सिंह ने कहा, ‘15,398 थानों में से कुल 13,775 थानों को CCTNS से जोड़ा गया है। अब तक CCTNS के जरिए सात करोड़ से ज्यादा आपराधिक मामलों का रिकॉर्ड दर्ज है। यह प्रधानमंत्री मोदी के मिनिमम गवर्नमेंट मैक्सिमम गवर्नेंस के सपने को साकार करेगा।’

Related Items:Digital Police Portal, Home Minister, Indian Defence News, Latest Defence News, LAUNCHED, Police, rajnath singh, गृह मंत्री, डिजिटल पुलिस पोर्टल, राजनाथ सिंह ने लॉन्च
Recommended for you
Comments