मेरठ। डीजीपी ओपी सिंह ने मेरठ जोन के नौ एसएसपी के साथ बैठक की और कानून-व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर साल अपराधों पर अंकुश लगा है। उन्होंने मेरठ जोन की पुलिस की तारीफ भी की। हालांकि कहा कि महिलाओं के प्रति हो रहे अपराध को रोकने के लिए अभी भी बहुत काम करने की आवश्यकता है। इसी सिलसिले में निर्देश दिया है कि महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध पर लगाम लगाई जाए।
SSP को लेट आने की मिली सजा
डीजीपी सिंह का निर्धारित समय 11 बजे का था। वह साढ़े 10 बजे ही मेरठ पुलिस लाइन आ गए थे। गौतमबुद्धनगर एसएसपी लव कुमार उनसे बाद में आए। जिससे डीजीपी खफा हो गए। STF की बैठक में लव कुमार को बाहर रहने के लिए बोल दिया। बहरहाल, लव कुमार का कहना है कि वह लेट नहीं हुए थे, डीजीपी को उन्होंने ही पुलिस लाइन में रिसीव किया। वह मीटिंग में भी शामिल हुए।
अपराध शाखा एवं ट्रैफिक एंजल का उद्घाटन
मीटिंग के बाद डीजीपी ने क्राइम ब्रांच ऑफिस व ट्रैफिक एंजल का उद्घाटन किया। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत की। ADG प्रशांत कुमार के आवास पहुंचे और खाना खाने के बाद निकल गए।
