बैंगलुरू। कर्नाटक में ऐसा पहली बार हो रहा है जब कोई महिला पुलिस प्रमुख बन रही हो। राज्य की पहली महिला DGP नीलमणि एन राजू होंगी। सूत्रों के मुताबिक 1983 बैच की आईपीएस अधिकारी नीलमणि पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक रूपक कुमार दत्त का स्थान लेंगी।
सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने ये निर्णय गृह मंत्री रामलिंगा रेड्डी से सलाह के बाद लिया। इस पद की दौड़ में तीन आईपीएस अधिकारी, नीलमणि एन राजू, क्रिमिनल इंवेस्टिगेशन डिपार्टमेंट के डीजीपी, एच सी किशोर चंद्रा और एंटी करप्शन ब्यूरो के डीजीपी, एम एन रेड्डी भी शामिल थे जिनमें नीलमणि का ना पुलिस प्रमुख के लिए चुना गया।
उत्तराखंड की रहने वाली हैं IPS नीलमणि
नीलमणि राजू उत्तराखंड में रूड़की शहर की रहने वाली हैं। आईपीएसएस असोसिएशन ने ट्वीट किया कि आईपीएस नीलमणि राजू को ढेर सारी शुभकामनाएं, उन्हें कर्नाटक की पहली महिला पुलिस प्रमुख बनाया गया है।
