नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के 5 आइपीएस अफसरों को प्रोन्नति दी गयी है। भारतीय पुलिस सेवा के अफसरों की प्रोन्नति इस प्रकार है- एडिशनल पुलिस कमिश्नर को ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। एडिशनल सीपी रूपेंद्र कुमार को सिक्योरिटी में प्रोन्नति दी गई है।
ईडब्ल्यूओ के एडिशनल सीपी ओम प्रकाश मिश्र को भी प्रोन्नति मिली है। वहीं एडिशनल सीपी (लाइसेंसिंग) सुवाशीष चौधरी को भी ज्वाइंट सीपी (लाइसेंसिंग) बनाया गया है।
एडिशनल सीपी (सिक्योरिटी) में तैनात तुषार टाबा को ज्वाइंट सीपी (ट्रेनिंग) बनाया गया है। इसी प्रकार एडिशनल सीपी सिक्योरिटी ब्रिजेश कुमार सिंह को ज्वाइंट सीपी (क्राइम) में प्रोन्नति दी गई है।

Related Items:Delhi Police, featured, Indian Police Service, officers, promotions, अफसर, दिल्ली पुलिस, प्रोन्नति, भारतीय पुलिस सेवा
Recommended for you
Comments