नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के उत्तर पूर्व जिले में नया सवेरा नाम से किए गए कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों ने समाज के तमाम तबके से जुड़े लोगों से बातचीत की। पुलिस ने लोगों की समस्याएं सुनी और उनसे बेहतर ताल-मेल के लिए कोशिशें शुरू की, जिसका मकसद था क्षेत्र में अपराधों को कम करना और लोगों को जागरूक करना। पुलिस अधिकारियों ने न सिर्फ कानून व्यवस्था के बारे में बातचीत के बल्कि वहां के नौजवानों को कैरियर के हिसाब से भी सलाह मशवरा दिया।
Interacted with youth of Jaffarabad.Guided them about education,carrier & to not to indulge in crime.@LtGovDelhi @CPDelhi @DelhiPolice pic.twitter.com/ui5EfwpGVI
— DCP North East Delhi (@DCPNEastDelhi) March 3, 2017
बेहद भीड़-भाड़ वाले जाफराबाद इलाके में हुए इस कार्यक्रम में उत्तर पूर्व जिले के उपायुक्त डा. अजीत कुमार सिंगला मुख्य अतिथि थे। उनके अलावा कई और अधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम में शामिल हुए। इनमें बड़ी तादाद युवाओं की भी थी। श्री सिंगला ने कहा कि अपराधों को सुलझाने से बेहतर है कि अपराधों को होने से रोका जाए। इसी नजरिए से उन्होंने युवाओं की रोजगारोन्मुक शिक्षा पर जोर दिया।
