बिहार पुलिस में भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए ड्राइवर कांस्टेबल और फायरमैन ड्राइवर पदों पर नियुक्ति होनी है। केंद्रीय चयन बोर्ड कांस्टेबल (सीएसबीसी) ने बिहार फायर सर्विसेज में 1669 ड्राइवर कांस्टेबल और फायरमैन ड्राइवर पदों की भर्ती के लिए एक नया नोटिफिकेशन जारी की है। उम्मीदवार 23 मार्च, 2018 या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन भेज सकते हैं।
पद का नाम- ड्राइवर कांस्टेबल और फायरमैन ड्राइवर
योग्यता- 12वीं पास
स्थान- बिहार
आयु सीमा- 18 से 25 वर्ष
आधिकारिक वेबसाइट- www.csbc.bih.nic.in
कुल पद- 1,669 पद
पोस्ट का नाम-
ड्राइवर कांस्टेबल- 700 पद
फायरमैन ड्राइवर- 969 पद
योग्ता- उम्मीदवारों को 12वीं/MLV/HMV का ड्राइविंग लाइसेंस के साथ समतुल्य होना चाहिए।
सैलरी- 20,200 रुपये प्रति माह, ग्रेड पे- 2,000 रुयये
आवेदन शुल्क-
सामान्य उम्मीदवारों के लिए 450 रुपये का फीस और SC/ST के लिए 122 रुपये शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से देने होंगे।
चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा, शरीरिक पात्रता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
पुरुष उम्मीदवारों के लिए-
ऊंचाई- 165 सेमी (162 सेमी- SC/ST के लिए)
छाती- 05 सेमी विस्तार के साथ 81 से 86 सेमी (79 सेमी- SC/ST के लिए)
महिला उम्मीदवारों के लिए-
- ऊंचाई- 153 सेमी
- वजन- न्यूनतम 48 किलो होना जरूरी।
ज्यादा जानकारी के लिए इसके वेबसाइट पर लोग इन करें- www.csbc.bih.nic.in
