नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन का असर दिखना शुरू हो गया है। और कहीं कुछ भले न हो रहा हो पर पुलिस महकमा अचानक से चाक चौबंद हो गया है। गाजियाबाद में ‘संदिग्ध’ निष्ठा वाले 44 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इनके खिलाफ कार्रवाई एलआईयू की रिपोर्ट पर एसएसपी दीपक कुमार ने की।
ये सभी पुलिसकर्मी करीब पांच साल से थानों और चौकियों पर राज करते रहे। दिलचस्प यह कि अफसरों को यह सत्ता बदलने के बाद नजर आया। इन पर आरोप है कि विभिन्न थानों में रहते हुए इन्होंने विभागीय काम में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई और संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त रहे।
बता दें कि कल रात ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बड़ी संख्या में थानेदारों को इधर से उधर और लाइन हाजिर किया गया है।

Related Items:उत्तर प्रदेश, एसएसपी दीपक कुमार, कांस्टेबल, गाजियाबाद, नरेंद्र मोदी, वाराणसी, हेड कांस्टेबल
Recommended for you
Comments