नई दिल्ली। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने 332 कांस्टेबल (फायर) पद के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। इच्छुक उम्मीदवार 11 जनवरी, 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।
जॉब से जुड़ी जानकारियां-
पद का नाम- कांस्टेबल (फायर- पुरुष)
पदों की संख्या- 332
वेतनमान- 22,170- 69,100/माह
राज्यों में रिक्तियों की संख्या-
आंध्र प्रदेश- 12 महाराष्ट्र- 26
अरुणाचल- 04 मणिपुर- 03
असम- 28 मिजोरम- 01
बिहार- 24 नागालैंड- 01
छत्तीसगढ़- 06 मेघालय- 03
दिल्ली- 04 ओडिशा- 10
गुजरात- 15 पंजाब- 07
हरियाणा- 06 राजस्थान- 17
हिमाचल- 02 तामिलनाडु- 17
जम्मू-कश्मीर- 12 तेलंगाना- 09
झारखंड- 08 त्रिपुरा- 04
कर्नाटक- 16 उत्तर प्रदेश- 48
केरल- 08 उत्तराखंड- 02
मध्य प्रदेश- 18 पश्चिम बंगाल- 21
शैक्षिण योग्यता- उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड/ यूनिवर्सिटी से 12वीं पास विज्ञान सब्जेक्ट या समकक्ष योग्यता होना चाहिए।
राष्ट्रीयता- भारतीय
आयु सीमा- 11/01/18 को न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा 18 से 23 वर्ष है।
कार्य स्थल- ऑल इंडिया
चयन प्रक्रिया- चयन शरीरिक मानक परीक्षा (PST), शरीरिक झमता परीक्षण (PET), लिखित परीक्षा और मेडिकल टेस्ट पर आधारित होगा।
आवेदन शुल्क- जनरल/ ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को SBI चालान या नेट बैंकिंग या किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड के जरिए 100 रुपये का भुगतान करना होगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पूर्व सैनिकों के परिजनों के लिए शुल्क छूट है।
इच्छुक उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट- http://www.cisf.gov.in/recruitment/ के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां-
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 11/01/18
चालान के माध्यम से फीस का भुगतान करने की आखिरी तारीख- 13/01/18
महत्वपूर्ण लिंक-
विज्ञापन लिंक- http://www.davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_19113_7_1718b.pdf
आवेदन करें- http://www.cisf.gov.in/recruitment/
