चंदेल। मणिपुर के चंदेल शहर में हुए जोरदार धमाके में असम रायफल के दो जवान शहीद हो गए। धमाके में घायल हुए चार जवानों को अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस के मुताबिक सोमवार सुबह जवान चंदेल के नजदीक गश्त पर थे उसी समय उनके शिविर के निकट आईईडी विस्फोट हुआ।
#FLASH Two Assam Rifles jawans killed in an IED explosion during patrolling near Manipur's Chandel, this morning. More details awaited.
— ANI (@ANI) November 13, 2017
बता दें कि मणिपुर में आईईडी धमाके की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी इसी वर्ष जून में मणिपुर के उखरुल जिले में एक बम धमाके में असम रायफल का एक जवान शहीद हो गया था। इस धमाके को ट्रांस एशियन राजमार्ग – 102 से सटे लोकचाओ में रिमोट से अंजाम दिया गया था। एक अधिकारी के अनुसार विस्फोट के समय प्रादेशिक सेना के 165 जवान घटनास्थल से गुजर रहे थे। विस्फोट के दौरान घायल हुए सभी जवानों को हेलिकॉप्टर के जरिए इम्फाल के पास लेमाकोंग के सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
8 मई को भी मणिपुर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास सुबह बम विस्फोट में एक जवान शहीद हो गया था। इस विस्फोट में तीन जवान जख्मी भी हो गए थे। शहीद जवान की पहचान रायफलमैन अर्जुन के रूप में की गई जिन्होंने अस्पताल जाकर दम तोड़ा था।
