नई दिल्ली। सोमवार को आतंकियों ने एक और हमले की कोशिश की लेकिन मौके पर तैनात संतरी की मुस्तैदी ने इसे विफल कर दिया। खबर है कि श्रीनगर के केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के कैंप पर आतंकी हमले की फिराक में थे। बताया जाता है कि दो आंतकी करन नगर में दिखे थे। दोनों आतंकी बैग और एके-47 राइफल के साथ CRPF कैंप की तरफ जा रहे थे। कैंप के गेट पर तैनात जवान ने दोनों आतंकियों को देखा तो गोली चलाई। फायरिंग होती देख दोनों आतंकी वहां से भाग निकले। आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।
Jammu & Kashmir: Latest #Visuals from Srinagar's Karan Nagar where an encounter is underway at a CRPF camp ( Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/klOw6GVs4W
— ANI (@ANI) February 12, 2018
एक टीवी चैनल की वेबसाइट के मुताबिक CRPF की क्विक रिएक्शन टीम (QRT) ने दोनों आतंकियों का पता लगा लिया है और दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है। बताया जाता है कि आतंकियों की कोशिश को तड़के 4.30 बजे नाकाम किया गया था। घाटी में मौसम में दोबारा बदलाव को देखते हुए आतंकी घुसपैठ की फिराक में हैं। श्रीनगर में दोबारा बर्फबारी की आड़ में आतंकी घाटी में घुसपैठ के अलावा हमले की फिराक में भी हैं।
