चिरांग: एक संयुक्त अभियान के दौरान सेना, सीआरपीएफ, कोबरा, राज्य पुलिस और एसएसबी की (15वीं वाहिनी काजलगांव एवं 6वीं वाहिनी रानीगुहली, कोकराझार) ने असम के चिरांग के सिमलागुड़ी क्षेत्र में एनडीएफबी के दो आंतकियों को मार गिराया।
एसएसबी की एक टीम ने संदिग्ध क्षेत्र की घेराबंदी की ताकि कोई भी आतंकी बच के न निकल पाए जबकि एसएसबी की दूसरी टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ अभियान के दौरान कार्यवाही करते हुए 2 आंतकियों को मार गिराया। मारे गए आतंकी की पहचान लुकस नार्जरी उर्फ लांग्फा (30) और डेविड इस्लरी (23) के रूप में हुई है।
आतंकियों के पास से कई हथिय़ार भी बरामद हुए हैं। इनमें 5.56 इंसास की एक राइफल, 7.65 बोर की एक पिस्टल, 5.56 इंसास के 10 जिंदा कारतूस, 7.62 पिस्टल के तीन जिंदा कारतूस, 5.56 राइफल की एक मैगजीन, 7.62 पिस्टल की एक मैगजीन और चीन निर्मित एक हैंड ग्रेनेड बरामद किया।
