नई दिल्ली। सीमा प्रसाद, अध्यक्षा संदीक्षा के निर्देश पर सशस्त्र सीमा बल की संदीक्षा केंद्रीय कार्यकारिणी समिति ने सोमवार को ‘द अर्थ सेवर्स फाउंडेशन’ वृद्धाश्रम/अनाथालय, बंधवाड़ी गांव, गुरुग्राम में खाद्य पद्दार्थो का वितरण किया तथा वृद्धाश्रम/अनाथालय के लिए सैनीटाईजेशन मशीन भी भेंट की।
संदीक्षा परिवार की उपस्थिति और वार्तालाप से वृद्धाश्रम/अनाथालय के सदस्य काफी उत्साहित थे। अमीता नेगी (सचिव) ने सभा को संबोधित किया जिसमें उन्होंने संदीक्षा की भूमिका और उसके द्वारा की गई कई पहलों पर प्रकाश डाला। जिसके रवि कालरा ‘द अर्थ सेवर्स फाउंडेशन’ के संस्थापक और अध्यक्ष ने कई हितैषी पहल करने के लिए एसएसबी को धन्यवाद दिया और उन्होंने कहा कि एसएसबी प्रतिकूल परिस्थितियों में कार्य करने वाला बल है जो कि अपने कर्त्तव्यों के साथ-साथ जरूरतमंद लोगों की खुशी और बेहतरी के लिए हमेशा प्रयासरत रहता है।
इस अवसर पर संदीक्षा परिवार से अमीता नेगी, सचिव, मीनाक्षी नेगी और संदीक्षा परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
