दुमका(झारखंड)। सशस्त्र सीमा बल(SSB) की 18वीं बटालियन के जवानों ने रक्तदान कर एक मिसाल पेश की। विजयपुर के तीन जवानों ने शनिवार को एक प्रसूता महिला और उसके नवजात बच्चे की जान रक्तदान कर बचाई। महिला नारगंज के बड़ा चापुड़िया गांव की उप मुखिया चांदनी देहरी है। प्रसूता महिला स्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही थी।
चांदनी देहरी के गंभीर होने की सूचना परिजनों ने एसएसबी बटालियन को दी। उन्होंने जवानों से रक्तदान कर जच्चा और बच्चे को बचाने का आग्रह किया। इसके बाद सहायक उपनिरीक्षक प्रबोध कुमार सहाय, आरक्षी संतोष कुमार और प्रेमचंद कुमार ने अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया। उनके इस प्रयास की सभी जगह सराहना हो रही है।

Related Items:SSB, एसएसबी, जच्चे-बच्चे, जवानों, जान
Recommended for you
Comments