नई दिल्ली। सीआरपीएफ और बीएसएफ जैसे अर्द्धसैनिक बलों के अधिकारियों के साथ ‘सुरक्षा सहायक’ की तैनाती की व्यवस्था ख़त्म कर दी गई है। यह जानकारी सरकार ने राज्यसभा में दी। सेना में सहायक सिस्टम पर पिछले दिनों काफी बवाल मच चुका है।
राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि 6 मार्च 2014 से गृह मंत्रालय के आदेश पर ‘सुरक्षा सहायक’ की प्रैक्टिस बंद कर दी गई है।
दरअसल, ‘सहायकों’ को अधिकारियों और जूनियर कमीशंड अधिकारियों (JCO) के साथ अटैच किया जाता था। गौरतलब है कि कुछ सेना अधिकारियों द्वारा अपने सहायकों या हेल्पर्स को नौकर की तरह इस्तेमाल करने पर इधर बीच काफी विवाद हो चुका है। संसद में सरकार को पिछले दिनों इस मुद्दे पर सफाई भी देनी पड़ी थी।
लेकिन अब जबकि अर्द्धसैनिक बलों से सहायक व्यवस्था खत्म किए जाने की जानकारी सार्वजनिक हो गई है तो सेना में भी इस ‘सिस्टम’ को ख़त्म किए जाने की मांग जोर पकड़ सकती है।
