श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान की उसके ही एक साथी ने गोली मार दी। गोली लगने से जवान की मौत हो गई। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक जिस जवान को गोली लगी है वह बीएसएफ जवान चंद्रबन हरियाणा का रहने वाला है।
मेदर बांदीपुरा के सैन्य शिविर में कल रात चंद्रबन की अपने ही साथी रविंद्र सिंह के साथ किसी बात पर कहा-सुनी हो गई। इसके बाद रविंद्र ने चंद्रबन पर गोली चला दी। बताया जा रहा है कि आरोपी जवान रविंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
J&K: A BSF Jawan died after allegedly being shot during a scuffle with his colleagues in Bandipora's Mader. Police registered a case, investigation underway.
— ANI (@ANI) November 28, 2017

Related Items:army, BSF, featured, Indian Army, Indian Defence News, Rakshak News, बीएसएफ, सीमा सुरक्षा बल
Recommended for you
Comments