नई दिल्ली। भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने पुरुष कांस्टेबल (ड्राइवर) की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के लिए कुल 134 पद रिक्त हैं। आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी ITBP की आधिकारिक वेबसाइट- itbpolice.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता व आयु सीमा
उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा दस उत्तीर्ण की हो तथा उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक परीक्षण, चिकित्सा परीक्षण, लिखित परीक्षा और मेरिट के आधार पर किया जाएगा। सरकारी नियमों के अनुसार SC / ST/ OBC/ PWD/ PH उम्मीदवार को नियमानुसार उम्र में छूट दी जाएगी। GEN / OBC कैटेगिरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है और ST / SC उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। इच्छुक अभ्यर्थी 14 फरवरी, 2018 से 15 मार्च 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।
