नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी रजनीकांत मिश्रा ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) प्रमुख का कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने यह पदभार पूर्व डीजी केके शर्मा से ग्रहण किया। IPS रजनीकांत मिश्रा ने बीएसएफ के 24वें महानिदेशक के तौर पर पदभार संभाला। बिहार की राजधानी पटना के रहने वाले रजनीकांत मिश्रा साल भर पहले सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के के डीजी बनाए गए थे।
Shri Rajani Kant Mishra assumed the charge of DG #BSF
He is 24th Director General of Border Security Force. pic.twitter.com/E9AaJKugCI
— BSF (@BSF_India) September 30, 2018
उन्होंने रविवार को अपना कार्यभार संभाला। बीएसएफ के पूर्व डीजी केके शर्मा 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हुए।
वहीं, सशस्त्र सीमा बल (SSB) के खाली हुए पद पर हरियाणा कैडर के 1984 बैच के आईपीएस एस एस देसवाल को एसएसबी का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है। देसवाल अभी तक बीएसएफ में स्पेशल डीजी के पद पर तैनात थे।
