शिमला। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने अनुशानात्मक कार्रवाई करते हुए बल के एक सिपाही (GD) संदीप कुमार खोखर को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। वह राजस्थान का निवासी था। इस सिपाही ने एक सिविलियन साथी की मदद से ATM मशीन को काटकर नकदी चोरी का प्रयास किया था। स्थानीय नागरिकों तथा पुलिस के सहयोग से इन दोनों को गिरफ्तार किया गया।
सूत्रों के मुताबिक यह सिपाही हिमाचल प्रदेश की मूरेग तहसील में आईटीबीपी की 19वीं वाहिनी में तैनात था। इन दोनों अपराधियों को चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किए जाने के बाद पुलिस कस्टडी में भेजा गया।
बता दें कि बल के आला अधिकारियों को इस कर्मचारी के ऐसे अपराध में लिप्त होने की सूचना मिलने पर मामले को गंभीरता से लिया और अनुशासनात्मक कार्रवाई की घटना के दिन ही संबंधित सिपाही को वाहिनी के सेनानी द्वारा निलंबित कर दिया गया। बाद में उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया गय़ा।
खबर के मुताबिक आईटीबीपी अपने अनुशासनहीन कर्मियों पर कड़ी नजर रख रहा है तथा ऐसी आपराधिक मानसिकता वाले कर्मियों की पहचान अलग से की जा रही है। ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।
गौरतलब है कि भारत-तिब्बत सीमा पुलिस देश की सरहदों की सुरक्षा में साल 1962 से तैनात एक जांबाज अग्रणी सुरक्षाबल है।
