ITBP का जो वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे है वो ना ही फिल्म का कोई सीन है और न ही कंप्यूटर से किया गया विजुअल इफ़ेक्ट। ये वीडियो एक झलक मात्र है कि किन खतरनाक हालातों में हमारे भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवान मौत को मात देकर हमारी सरहद की सुरक्षा करते है। माइनस (-) डिग्री तापमान, हाड़ कंपा देने वाली ठण्ड, दूर-दूर तक मदद का कोई ज़रिया ना होना और साथ में ऑक्सीजन की कमी, ये वो दुश्मन हैं जिनसे हमारे ITBP के जवानों को रोज़ दो-चार होना पड़ता है मगर बर्फीले तूफान और हिमस्खलन जब मौत का तांडव करते है तो मंज़र काफी भयावह हो जाता है।

आईटीबीपी के जवान बर्फीली चोटियों पर गश्त लगाते हुए (फाइल फोटो)
इस वीडियो में कुछ ऐसे ही दृश्य ITBP के जवानों ने कैद किए है जो शायद अब उनकी जिंदगी का हिस्सा बन गया है। एक आम नागरिक के लिए शायद जिन हालातों में कुछ घंटे बिताना भी मुश्किल हो जाए, उन जानलेवा हालातों में अपने देश की सुरक्षा के लिए बन्दूक थामे बर्फीली चोटियों पर हर तूफान का हर वक्त सामना करने को तैयार रहते है।
वीडियो जिसे देखने के बाद आप भी देश के ‘हिमवीरों’ के होसलों को सलाम करेंगे:
