इंडियन कोस्ट गार्ड में मैकेनिकल डिप्लोमा प्रवेश- 02/2019 बैच के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 21 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जॉब से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-
पोस्ट का नाम- मैकेनिकल डिप्लोमा
सैलेरी- 29,200 (Level- 5)
शैक्षिक योग्यता-
मैट्रिकुलेशन या समकक्ष और इलेक्ट्रिकल/ मैकेनिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन (रेडियो/ पावर) इंजीनियरिंग में 60 फीसदी के साथ AICTE (Approved by All India Council of Technical Education )
आयु सीमा-
18 से 22 वर्ष (जन्म 01 अगस्त, 1997 से 31 जुलाई, 2001 के बीच)
नौकरी का स्थान- भारत में कहीं भी।
चयन प्रक्रिया-
चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण पर आधारित होगा।
आवेदन शुल्क- कोई शुल्क नहीं।
ऐसे करें आवेदन-
इच्छुक उम्मीदवार इंडियन कोस्ट गार्ड की आधिकारिक वेबसाइट- http://www.joinindiancoastguard.gov.in/Default.aspx के जरिए 21 फरवरी, 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां-
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 21 फरवरी
ज्यादा जानकारी के लिए देखें विज्ञापन- http://www.davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_10119_40_1819b.pdf
