नई दिल्ली। भारतीय तटरक्षक बल ने श्रीलंका के एक पोत से पाकिस्तान द्वारा भेजे जा रहे एक हजार करोड़ के मादक पदार्थ और अन्य प्रतिबंधित वस्तुएं बरामद की हैं। तटरक्षक बल को यह कामयाबी तब मिली जब उसने श्रीलंका के पोत को तामिल नाडु के समुद्री इलाके में भारतीय तट पर पहुंचने की गुप्त रिपोर्ट मिली। तटरक्षक बल ने तुरंत अपने 05 पोत भेजे और श्रीलंकाई पोत को दबोच लिया।
इस अभियान में तटरक्षक बल ने अपने दो टोही विमानों को भी तैनात किया ताकि विभिन्न पोतों के बीच बेहतर तालमेल बन सके। गहन खोज के बाद श्रीलंका के पोतको थुथुकुडी के दक्षिण में 24 नवम्बर को देखा गया। इसके बाद भारतीय तटरक्षक बल के पोत वैभव के कमांडर ने श्रीलंकाई पोत को कन्याकुमारी से 10 किलोमीटर दूर रोका और उसके निरीक्षण के लिये उस पोत पर अपने सहयोगियों को भेजा।
In a swift and coordinated operation since 18 Nov, #ICG apprehended Sri Lankan boat Shenaya Duwa with 100 Kgs heroin, 20 Boxes of synthetic drugs, five pistols and Thuraya satellite phone. Boat being escorted to #Tuticorin for joint investigation pic.twitter.com/1OSopxhtx3
— Indian Coast Guard (@IndiaCoastGuard) November 25, 2020
पोत के निरीक्षण के दौरान मादक पदार्थ हेरोइन के 99 पैकेट, सिंथेटिक दवाओं के 20 बक्से, नौ मिमी. की पांच पिस्तौलें और एक थुरैया सेटेलाइट फोन बरामद किया। मादक दवाओं को नौका मेंकाफी भीतर छुपा कर रखा गया था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इन सब की कीमत एक हजार करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है।
श्रीलंकाई पोत के कर्मियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि सभी प्रतिबंधित सामग्री को कराची से भेजी गई एक पाकिस्तानी नौका ने बीच सागर में हस्तांतरिक किया था। यह सभी प्रतिबंधित माल पश्चिमी देशों और आस्ट्रेलिया को भेजा जाना था। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा तुतीकोरिन में श्रीलंकाई पोत पर सवार नाविकों से गहन पूछताछ की जा रही है।
