करीमगंज। सीमा सुरक्षा बल (BSF) जवान की अंधाधुध गोलियों से एक हेड कॉस्टेबल की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। खबर के मुताबिक यह हिंसक घटना आपसी बहस के बाद हुई। बहस के बाद जवान ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं, जिसमें एक हेड कांस्टेबल आशोक कुमार की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया।
यह घटना दक्षिण असम के करीमगंज जिले की है। आरोपित कांस्टेबल शिव योगी पांडे लाखीपुर सीमा चौकी में तैनात है। अधिकारी मामले पर नजर बनाए हुए हैं।

Related Items:BSF, BSF जवान, bullet, featured, Head Constable, Rakshak News, गोलियों, ताबड़तोड़, हेड कांस्टेबल
Recommended for you
Comments