सीआरपीएफ अर्धसैनिक बल की स्थापना 27 जुलाई, 1939 में क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस के नाम से अंग्रेजों ने की थी। आज देश की सरहद और आंतरिक सुरक्षा में सीआरपीएफ की अहम भूमिका है। आइये जानते हैं इस बहादुर, जांबाज और पेशेवर अर्ध सैनिक बल से जुड़े कुछ खास तथ्य-
भारत का सबसे बड़ा अर्द्ध सैनिक बल
शायद आप इस बात से अंजान होंगे कि CRPF भारत का सबसे बड़ा अर्द्ध सैनिक बल है। वर्तमान में इसमें सैनिकों की संख्या तक़रीबन तीन लाख, चौदह हजार से भी अधिक जवान हैं। 235 बटालियन के साथ हर ज़रूरी मोर्चे पर पूरी निष्ठा के CRPF के जवान तैनात रहते हैं।

Related Items:country, CRPF, featured, foundation day, Paramilitary Force, अर्धसैनिक बल, सीआरपीएफ, स्थापना दिवस
Recommended for you
Comments