मुंबई: अभिनेता अक्षय कुमार सिर्फ बालीवुड फिल्मों में अपने एक्शन और कामेडी के लिए ही नहीं जाने जाते हैं, बल्कि वह देशभक्ति की फिल्मों से भी लोगों खासकर सुरक्षा बलों का हौसला बढाते रहते हैं। एक बार फिर से सुरक्षा बलों के प्रति उनका लगाव तब देखने को मिला जब 11 मार्च को छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 12 जवानों के परिजनों को अक्षय कुमार ने 9 लाख रूपये प्रति जवान के हिसाब से 1.08 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अक्षय कुमार को सैनिकों के लिए आगे आने पर धन्यवाद दिया।
The generosity of Shri @akshaykumar is highly commendable. This gesture will inspire others to come forward & help the families of martyrs
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) March 16, 2017
वैसे यह पहला मौका नहीं है जब अक्षय कुमार शहीदों के लिए आगे आए हों उन्होंने इससे पहले बीते साल नवंबर में असम हमले में शहीद हुए एक जवान के परिवार को भी अक्षय ने 9 लाख रुपये की मदद की थी। अक्षय ने सीआरपीएफ डीआईजी अमित लोढ़ा से शहीदों के परिवार की पूरी जानकारी मांगी और लोढ़ा से शहीदों के परिवार को 9 लाख रुपये देने की इच्छा जताई।
सायना नेहवाल भी CRPF के शहीद जवानों के लिए आगे आईं
डीआईजी लोढ़ा ने एक समाचार पत्र को बताया, ‘अक्षय लगातार मेरे संपर्क में थे और जब उन्होंने प्रत्येक शहीद के परिवार को 9 लाख रुपये देने की बात कही तो हमें बड़ी खुशी हुई। हम अक्षय के योगदान के लिए उनका शुक्रिया अदा करते हैं।’
इस माओवादी हमले में शहीद हुए जवान सीआरपीएफ की 219वीं बटालियन से थे। माओवादियों ने यह हमला छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के भेज्जी क्षेत्र में उस समय किया गया जब जवान इस इलाके मं अवरुद्ध सड़क को खाली कराने के काम में जुटे थे। सीआरपीएफ के आईजी सुंदर राज सिंह ने बताया कि जवान सड़कों को खाली करा रहे थी इसी दौरान पहले से ही घात लगाकर बैठे माओवादियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी।
Here I am standing up AGAIN for something I truly believe in coz THEIR well-being MATTERS to ME.I'd love to know if it does to YOU as well? pic.twitter.com/3Y5NPmTJhg
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 24, 2017
अक्षय कुमार ने देश से की थी शहीदों के लिए पैसे डोनेट करने की अपील
आपको बता दें कि इसके पहले इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर अक्षय ने फेसबुक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा था कि सभी भारतीय बिना किसी रोक टोक के शहीद जवानों की फैमिली को हेल्प कर सकें इसलिए मैं एक वेबसाइट-ऐप बनाना चाहता हूं। उन्होंने इसके लिए अपने फैंस से विचार भी मांगे थे।
