नई दिल्ली। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने महिला कर्मियों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा के लिए ‘Women In Police’ विषय पर एक सम्मेलन का आयोजन किया। नई दिल्ली स्थित दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के समागार में आयोजित इस सम्मेलन में महिलाओं से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।
इस सम्मेलन में पिछले राष्ट्रीय सम्मेलनों की सिफारिशों पर फीडबैक पर चर्चा और इंट्रैक्टिव सत्र आयोजित किए गए। जिसमें काम के दौरान जीवन से संतुलन बनाए रखने संबंधित विषयों पर बातचीत की गई। डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल की परामर्शदाता डॉ. उल्का काम्बले ने स्वास्थ्य और स्वच्छता तथा स्तन कैंसर से संबंधित विषयों पर महिला कर्मियों को विस्तार से बताया।
Conference on issues of women in Police inaugurated by DG #CISF Shri. Rajesh Ranjan at DMRC Auditorium, Metro Bhawan, Barakhamba Road, Delhi. pic.twitter.com/CTmQ7nnT3O
— CISF@India (@CISFHQrs) December 17, 2018
इस अवसर पर CISF के डायरेक्टर जनरल राजेश रंजन मुख्य अतिथि थे। अलावा इसके आलोक कुमार पटेरिया, एडीजी (मुख्यालय), आईजी अनुराग, आईजी उदय बनर्जी समेत केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के प्रतिनिधियों ने भी सम्मेलन में भाग लिया। CISF की तकरीबन 200 महिलाकर्मियों ने इस सम्मेलन में शिरकत की और सभी रैंकों का प्रतिनिधित्व किया।
