आप किसी महत्वपूर्ण हवाई अड्डे से यात्रा कर रहे हों या दिल्ली मेट्रो में सफर करने जा रहे हों या फिर लालकिला, ताजमहल, विक्टोरिया मेमोरियल, सालारजंग मेमोरियल देखने गए हों। सीआईएसएफ के जवान हर जगह बेहद सतर्क, चौकन्ने होकर अपने कर्तव्य का पालन करते दिखाई देते हैं। खास बात यह है कि परिस्थितियां कितनी भी विषम हों, सीआईएसएफ के जवान उससे निपटने के लिए हरदम तैयार रहते हैं। CISF ने अपनी यात्रा के दौरान कई बुलंदियों को छूने में कामयाबी हासिल की और कई मील के पत्थर भी पार किए। सीआईएसएफ के जवान चुनौतीपूर्ण भूमिका का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी के साथ करते हैं। आइये तस्वीरों के जरिये देखते हैं आखिर कैसे तैयार होती है यह कर्तव्यनिष्ठ, जिम्मेदार और जांबाज फोर्स :-
कंधों से मिलते हैं कंधे
कंधों से मिलते हैं कंधे क़दमों से कदम मिलते हैं, हम चलते हैं जब ऐसे तो दिल दुश्मन के हिलते हैं।

Related Items:CISF, featured, prepare, Rakshak News, youth, अनुशासन सेना, जांबाज जवान, सीआईएसएफ
Recommended for you
Comments