नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल- 3 पर एक संदिग्ध बैग मिलने से सनसनी फैल गई। इस बैग में सुरक्षा एजेंसियों को खतरनाक विस्फोटक RDX होने की आशंका है। संदिग्ध बैग की सूचना के बाद पुलिस ने फौरन बैग को कब्जे में ले लिया। बैग की जांच डॉग स्क्वायड और डिटेक्टर के माध्यम से की गई।
Delhi: The police have seized the unclaimed bag and kept it under observation. Security has been heightened at Terminal-3 of the Indira Gandhi International airport. https://t.co/76Sk99eSYQ
— ANI (@ANI) November 1, 2019
गौरतलब है कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार तड़के टर्मिनल-3 पर एक लावारिस बैग मिला था। जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया। मौके-ए-वारदात पर तुरंत पुलिस को बुलाया गया। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एयरपोर्ट पुलिस को सुबह तकरीबन 03 बजे एक संदिग्ध बैग के बारे में जानकारी मिली जिसे पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर अपने कब्जे में ले लिया। बैग में मौजूद विस्फोटक की जांच जारी है।
एयरलाइन्स सूत्रों के मुताबिक इससे कुछ देर के लिए यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई क्योंकि कुछ देर के लिए आगमन टर्मिनल से लोगों को बाहर जाने से रोक दिया गया था।
