नई दिल्ली। राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड के दौरान शामिल केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की टुकड़ी को छठी बार सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग कंटिजेंट का अवार्ड मिला है। खबर के मुताबिक डिप्टी कमांडेंट प्रभसिमरन सिंह की अगुवाई में इस दस्ते ने 148 अधिकारी तथा बल के अन्य सदस्य शामिल थे।
गौरतलब है कि सीआईएसएफ कंटिजेंट ने छठी बार सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग कंटिजेंट की ख्याति अर्जित की है। इससे पहले साल 2007, 2008, 2013, 2015 और 2017 में सीआईएसएफ के दस्ते को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। इस अवसर पर बल के महानिदेशक राजेश रंजन ने कहा है कि यह हमारे लिए गर्व का क्षण है।
बता दें कि राजपथ पर आकर्षक पोशाक में उम्दा प्रदर्शण और सलामी मंच से गुजरते हुए सीआईएसएफ कंटिजेंट को ठिठुरन भरी ठंड के मौसम में कठिन अभ्यास करना पड़ता है। इस कंटिजेंट के लिए मजबूत कद-काठी, छह फुट की लंबाई वाले 23-25 वर्ष के बल सदस्यों का चयन किया जाता है। चयन के बाद 03 महीने की ट्रेनिंग होती है।
