नई दिल्ली। सीआईएसएफ की ईमानदारी और जागरूकता से गुरुवार को एक व्यक्ति को उसका बैग मिल गया जिसमें करीब 1.15 लाख रुपये, लैपटॉप और अन्य ज़रूरी दस्तावेज थे।
घटना आईजीआई मेट्रो स्टेशन पर दोपहर ढाई बजे की है। मेट्रो स्टेशन पर लगी मशीन से होकर गुजरा बैग एक व्यक्ति वहीं भूल गया। जिसे सब-इंस्पेक्टर एमके महतो ने देखा और आगे अपने अधिकारियों को इसकी जानकारी दी।
पहले बैग की सुरक्षा दृष्टिकोण से जांच की गई और बाद में उसे खोलकर देखा गया तो उसमें 1.15 लाख रुपये, सैमसंग का लैपटॉप, माउस और चेकबुक था। थोड़े समय बाद पटना के रहने वाले बैसाखी मजूमदार बैग को खोजते हुए स्टेशन पर पहुंचे। जहां स्टेशन पर उनसे आवश्यक पूछताछ कर उन्हें बैग सौंप दिया गया।

Related Items:CISF, rakshsak news, रक्षक न्यूज, सीआईएसएफ
Recommended for you
Comments