भुज। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने गुजरात के कच्छ जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे इलाके से तीन पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा है। बीएसएफ ने मछुआरों की पांच नौकाओं को भी हिरासत में ले लिया गया है। मछुआरों से पूछताछ की जा रही है।
एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक बीएसएफ की 79वीं बटालियन का गश्ती दल भारत-पाक सीमा की निगरानी के लिये तैनात था। दल के सदस्यों ने तीन मछुआरों को पकड़ा है जो पाकिस्तानी हैं। पकड़े गए तीनों मछुआरों को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया।
हालंकि पहले भी मछली पकड़ने वाली कई नौकाएं और पाकिस्तानी मछुआरे इस इलाके में बीएसएफ द्वारा पकड़े गए हैं लेकिन यह यह घटना ऐसे समय हुई है, जब बीएसएफ के साथ उच्च स्तरीय बैठक के लिए पाकिस्तानी रेंजर्स का प्रतिनिधिमंडल भारत आया हुआ है। आपको बता दें कि इस क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए पाकिस्तानी मछुआरों के मछली पकड़ने पर भी पाबंदी है।
