इंफाल। नगालैंड के डिमापुर से मणिपुर की राजधानी इंफाल जा रही एक पर्यटक बस सोमवार की तड़के 3 बजे सेनापति जिले में मखान व लिखरोई के बीच अनियंत्रित होकर पुल से गहरी खाई में पलट गई। बस में सवार 8 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है, जबकि 25 लोगों के घायल होने की सूचना है। सूचना मिलते ही मौके पर बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल), पुलिस व बचाव दल मौके पर पहुंच कर राहत व बचाव कार्य में जुट गया है।

बीएसएफ की 86वीं बटालियन के जवानों न सिर्फ राहत कार्य में सक्रिय भूमिका निभाई बल्कि कई कीमती जानें भी बचा लीं।
बीएसएफ की 86वीं बटालियन के जवानों न सिर्फ राहत कार्य में सक्रिय भूमिका निभाई बल्कि कई कीमती जानें भी बचा लीं। अगर समय रहते बीएसएफ ने यात्रियों की मदद न की होती तो मृतक संख्या ज्यादा हो सकती थी। बीएसएफ ने दबे हुए घायलों को बाहर निकाला और स्थानीय असम रायफल के अस्पताल में भर्ती कराया।

घायलों को निकालने की कवायद
बस में मौजूद रजिस्टर से मिले आंकड़ों के अनुसार 33 लोगों के सवार होने की जानकारी मिली है। वहीं 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई गई है। मरने वालों में 7 पुरुष व एक महिला शामिल है।
