नई दिल्ली। सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) ने गुरूवार को पाकिस्तानी रेंजर्स के समक्ष रामगढ़ में सीमा पर सुरंग खोदकर घुसपैठ करवाने और जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद की शह देने पर कड़ी आपत्ति जताई। सीमा सुरक्षाबल ने सुरंग के सुबूत भी सौंपें और संयुक्त जांच कराने की मांग भी उठाई। इसके अलावा गलती से पाकिस्तान चले गए जम्मू-कश्मीर पुलिस के कांस्टेबल सोहन लाल को लौटाने का मुद्दा भी उठाया गया।
इस पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने कहा कि उन्होंने इस बारे में आंतरिक मंत्रालय को सूचित कर दिया है। सोहन लाल को लौटाने की कार्रवाई वहीं से होगी।

Recommended for you
Comments