गुरदासपुर। पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से कई दिन से लगातार गोलाबारी के बीच BSF ने मंगलवार को सर्च ऑपरेशन में हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया।
#Visuals Border Security Force seized a huge cache of arms & ammunition from the area of Border Out Post Shikar in Dera Baba Nanak sector in Gurdaspur; 3 AK-47 rifles along with 6 magazines & 150 cartridges, 2 pistols and 100 cartridges and 6 hand grenades seized. pic.twitter.com/FWPUc0fnkE
— ANI (@ANI) February 6, 2018
मीडिया खबरों के मुताबिक कश्मीर में आतंकी हमलों के बाद पंजाब में सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जगह-जगह सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। इन्हीं सर्च ऑपरेशन के दौरान मंगलवार को BSF ने गुरदासपुर में डेरा बाबा नानक सेक्टर के पास हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया। बरामद हथियारों में 150 कारतूस, दो पिस्टल, 3 AK-47 राइफल, 6 मैगजीन और 6 हैंडग्रेनेड हैं। बता दें कि मंगलवार को आतंकियों ने श्रीनगर में एक अस्पताल पर हमला कर दिया था। इस हमले में 2 सिपाहियों की मौत हो गई थी। आतंकी अपने एक साथी को यहां से अपने साथ भगा ले गए थे।
