नई दिल्ली। असम राइफल्स की अगरतला बटालियन अगरतला (त्रिपुरा) में 08 अक्टूबर से 03 नवंबर तक पूर्व भर्ती, प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रही है।
पूर्व भर्ती प्रशिक्षण तथा मार्गदर्शन के लिए इस क्षेत्र के 26 युवाओं ने पंजीकरण करवाया है। इस जांच-पड़ताल तथा ट्रेनिंग के दौरान असम राइफल्स के मेडिकल ऑफिसर द्वारा युवाओं का प्री-मेडिकल एक्जामिनेशन किया जा रहा है साथ ही सभी दस्तावेज की जांच की जा रही है।
बाद में योग्य उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा तथा शारीरिक परीक्षा संबंधि चार सप्ताह की ट्रेनिंग दी जाएगी।

Related Items:Assam Rifles, featured, guide youth, Rakshak News, असम राइफल्स, गाइड, युवाओं
Recommended for you
Comments