नई दिल्ली। बदलते परिदृश्य में विद्यार्थियों को नए हूनर, नई तकनीक में दक्ष होना चाहिए ताकि वे समाज में अपना बेहतरीन योगदान दे सकें। यह बात केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के महानिदेशक (DG) राजीव राय भटनागर ने शुक्रवार को दिल्ली के रोहिणी स्थित CRPF Public school के वार्षिक दिवस समारोह में कही।
अभिभावकों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजीव राय भटनागर ने कहा कि अपने बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए वे अपना पूरा पराक्रम लगा दें। यही बच्चे न सिर्फ अपने परिवार बल्कि समाज और देश के निर्माण में योगदान करेंगे। उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्कूल को बधाई दी।
स्कूल की प्रिंसीपल निधि चौधरी ने अपने संक्षिप्त संबोधन में स्कूल और विद्य़ार्थियों की उपलब्धियों के बारे में बताया। समारोह में डॉ. मनू भटनागर (CWWA), स्कूल की प्रबंध समिति के चेयरमैन और आईजी अरुण कुमार (Adm), आईजी रेखा लोहानी (Works) और CRPF के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर विद्य़ार्थियों ने संगीतमय सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर समां बांध दिया।
