सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके सुकमा में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। इस एनकाउंटर में 09 नक्सली मार गिराए गए वहीं डीआरजी के 02 जवान भी फायरिंग में शहीद हो गए। यह एनकाउंटर एसटीएफ, सीआरपीएफ और डीआरजी ने संयुक्त अभियान के तहत किया।
राज्य के नक्सल विरोधी अभियान के विशेष पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी ने सोमवार को कहा कि सुकमा के किस्टाराम थाना क्षेत्र के तहत तेलंगाना सीमा के करीब पुलिस दल ने नक्सल विरोधी अभियान ‘प्रहार चार’ के दौरान 09 नक्सलियों को मार गिराया। इस मुठभेड़ में DRG के दो जवान भी शहीद हो गए।
As many as nine Naxalites and two security personnel were killed in Chhattisgarh's Sukma district in two separate operations carried out by the security forces
Read @ANI Story | https://t.co/UUDZjjgTVK pic.twitter.com/SW2xyIEklq
— ANI Digital (@ani_digital) November 26, 2018
अवस्थी ने बताया कि छत्तीसगढ़ और तेलंगाना बॉर्डर के करीब नक्सली गतिविधि की सूचना के बाद रविवार शाम को सीआरपीएफ, एसटीएफ और डीआरजी के संयुक्त दल को रवाना किया गया था। उन्होंने कहा कि दल जब किस्टाराम थाना क्षेत्र में ही था उसी समय नक्सलियों ने पुलिस दल पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
