नई दिल्ली। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से जुड़ी कोई-न-कोई खबर अकसर देखने और सुनने को मिलती है लेकिन जो खबर अब आई है उससे रक्षा मंत्री का कद और ऊंचा हो गया। रक्षा मंत्री सीतारमण खुद जवानों से मुलाकात कर उनसे जुड़ी हर पहलुओं पर चर्चा करती हैं। लेकिन गुजरात दौरे के दौरान जब रक्षा मंत्री जामनगर के प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन में मौजूद थी और उसी कार्यक्रम में जैसे ही करगिल युद्ध में शहीद हुए गनर रमेश जोगल की मां जसीबहन विक्रमभाई जोगल पहुंची रक्षा मंत्री फौरन अपनी कुर्सी से उठीं और उन्होंने शहीद की मां के पांव छुए। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोग शहीद रमेश की मां के सम्मान में खड़े हो गए। रक्षा मंत्री का अनुसरण करते हुए वहां मौजूद सभी लोगों ने तालियों के साथ जसीबहन का स्वागत किया।
हाल ही में दीवाली पर रक्षा मंत्री ने चीनी सैनिकों से भी मुलाकात की थी और उन्हें नमस्ते का मतलब समझाया था। उल्लेखनीय है कि रक्षा मंत्री का पदभार संभालने के बाद वे देश की तीनों सेनाओं की समीक्षा कर चुकी हैं और सुरक्षा के मसले पर अकसर सक्रिय रहती हैं।
