नई दिल्ली। ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप में बुधवार को भारतीय टॉप शूटर जीतू राय ने गोल्ड मेडल पर निशाना लगाया। जीतू ने 50 मीटर पिस्टल इवेंट में यह मेडल जीता। प्रतियोगिता की व्यक्तिगत चैम्पियनशिप में यह भारत का पहला गोल्ड है। दिल्ली के कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में रजत मेडल अमनप्रीत सिंह ने हासिल किया। जीतू सेना में 11 गोरखा राइफल्स में नायब सूबेदार के पद पर तैनात हैं।
?? INDIA!!
?? INDIA!!
?? … and Iran's first medal in New Delhi! #ISSFWC pic.twitter.com/OJu4gLPlpB— ISSF (@ISSF_Shooting) March 1, 2017
इससे पहले मंगलवार को जीतू ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य मेडल जीता था। इससे पहले भी जीतू राय और हिना सिद्धू ने टूर्नामेंट की 10 मीटर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था। जीतू और हिना की जोड़ी ने जापान के युकारी कोनोशी और टोमोयुकी मत्सुदा की जोड़ी को फाइनल में 5-3 से हराया था। मिक्स्ड इवेंट की इस जीत के बाद हिना ने कहा था कि मिक्स्ड इवेंट रोमांचक थी।
